लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तल्खियां उत्तर प्रदेश में तेज होती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े चार सालों के दौरान बुलडोजर काफी चर्चा में रहा है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में अपराधियों और माफिया के खिलाफ अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। उत्तर प्रदेश में जिन अपराधियों, माफिया और बाहुबलियों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया, उनमें विधायक और सांसद रहे लोग भी शामिल थे। बसपा नेता मुख्तार अंसारी और सपा के सांसद आजम खान इन दोनों लोगों के कथित अवैध निर्माण के खिलाफ सरकार ने बुलडोजर का इस्तेमाल किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्तार अंसारी और आजम खान के ‘अवैध निर्माण’ के खिलाफ बुलडोजर इस्तेमाल करने के पीछे आइडिया के बारे में कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था को कायम करना था। हम अपने साथ माफिया को लेकर नहीं चलते हैं। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों और दलितों के लिए माफियाओं की जमीन पर घर बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के नए उत्तर प्रदेश में माफिया, अपराधियों और अराजक तत्वों को शरण देने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। हम जब गांव, किसान, नौजवान और विकास के लिए काम कर रहे थे, तो यह जरूरी था कि राज्य में माफिया कल्चर को समाप्त किया जाये। राज्य के विकास की राह में रोड़ा बने लोगों पर कार्रवाई जरूरी है। इसलिए सरकार ने अभी तक की कार्रवाई में 1800 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति सीज की है। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, विजय मिश्रा, सुंदर भाटी जैसे कई नाम हैं, जिससे पब्लिक को मैसेज जाए कि ये सरकार माफियाओं के खिलाफ है और चाहे कितना ही बड़ा नाम क्यों ना हो, बख्शा नहीं जाएगा।
‘अपराधियों-गैंगस्टर्स के खिलाफ चला बुलडोजर’
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और गैंगस्टर्स के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल किया है। यदि अखिलेश यादव को बुलडोजर से समस्या है तो इससे जाहिर होता है कि उन्हें अपराधियों और गैंगस्टरों में दिलचस्पी और उनसे सहानुभूति है। राज्य की पिछली सरकारों की प्राथमिकता दूसरी थी और वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए माफिया का समर्थन करते थे। माफिया के समर्थन का परिणाम ये होता था कि गरीब आदमी, उद्योगपति और कारोबारी परेशान होते थे।
UP की जनता माफियाराज के खिलाफ
UP के मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब कानून व्यवस्था की वजह से राज्य में कोई निवेश नहीं आता था। प्रति व्यक्ति आय भी सबसे कम थी। विकास की रफ्तार खराब थी और बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा थी। हमने इस स्थिति में 360 डिग्री का बदलाव किया है और चीजें बदल गई हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने माफिया के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया है और इनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने ऐसा कुछ नहीं किया था और अब वे समर्थन हासिल करने के लिए माफिया को बचा रहे हैं। राज्य की बहुसंख्यक आबादी इसके खिलाफ है और वे हमारा समर्थन करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-YOGI सरकार 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों का देगी फ्री राशन, महाअभियान की शुरूआत शीघ्र