Wednesday, June 7, 2023

हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर और RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Must read

- Advertisement -

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अपराधियों, आतंकियों का उत्तर प्रदेश पुलिस तेजी से खुलासा कर रही है। अलीगंज के बड़े हनुमान मंदिर और मनकामेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शफीक मूल रूप से दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से कई संदिग्ध किताबें और दस्तावेज मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है। एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को अलीगंज स्थित नए बड़े हनुमान मंदिर के पते पर रजिस्टर्ड डाक से एक पत्र आया था। जिसमें शहर के कई बड़े मंदिरों और आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस पत्र के आने के बाद शासन और प्रशासन मंे हड़कम्प की स्थिति हो गयी। मंदिर प्रबंधन ने संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चैधरी से पत्र से धमकी दिये जाने की शिकायत की। जेसीपी ने तत्काल इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और अलीगंज पुलिस को सौंपी। बुधवार देर रात को अलीगंज पुलिस ने आरोपी को पुरनिया पुल के पास से दबोच लिया है। आरोपी शफीक अलीगंज इलाके में किराए के मकान में रहता है।

- Advertisement -

ऐसे मिली पुलिस को कामयाबी
प्रभारी निरीक्षक अलीगंज पन्ने लाल यादव के मुताबिक चिट्ठी त्रिवेणी नगर उप डाकघर से भेजी गई थी। जिस पर पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। संदिग्ध गतिविधि के आधार पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। शफीक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसके घर में खाना बनाने वाले युवक ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उल्टे शफीक को फटकार लगानी शुरू कर दी। मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली। षफीक के घर से कई संदिग्ध दस्तावेज और किताबें मिले हैं। पुलिस शफीक के नेटवर्क को खंगाल रही है।

पत्नी से चल रहा है तलाक का मुकदमा
प्रभारी निरीक्षक पन्ने लाल ने बताया कि शफीक अलीगंज से पहले खादरा इलाके के मक्का में रहता था। आज भी वहां उसकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। शफीक और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है। तलाक होने के बाद शफीक खदरा से अलीगंज में आकर फ्लैट लेकर किराए पर रहने लगा।

यह भी पढ़ेंः-डिंपल यादव ने कन्नौज से भरी हुंकार, विकास को ठोकने वाली सरकार को अब ठोकने का समय

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article