Sunday, June 4, 2023

पीएम मोदी ने गिनाई 5 अगस्त की उपलब्धियां, धारा 370, श्रीराम मंदिर निर्माण और मेडल…

Must read

- Advertisement -

दिल्ली/ वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 5 अगस्त की महत्ता को लेकर सरकार ने उपलब्ध्यिों को बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से बात की। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब देश कीर्तिमान हासिल कर रहा है, तब विपक्ष संसद को ठप कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में आगे बढ़ने का मार्ग परिवार नहीं परिश्रम से तय होगा।

- Advertisement -

पांच अगस्त को याद रखेगा देश, विपक्ष कर रहा सेल्फ गोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगस्त के महीने की शुरुआत उपलब्धियां लेकर आई हैं। इतिहास 5 अगस्त की तारीख वर्षों तक याद रखेगा। 5 अगस्त को ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था। श्रीराम मंदिर के निर्माण की शुरुआत भी इसी दिन हुई और इस साल हॉकी में भारतीय टीम को 4 दशक के बाद मेडल मिला है। उन्होंने कहा कि देश के युवा खेल में गोल पर गोल कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग राजनीतिक सेल्फ गोल करने में लगे हैं। देश की संसद में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और देश की जनभावनाओं का अपमान कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में देश के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंच रहा है। देश के पहले मेड इन इंडिया विमानवाहक पोत विक्रांत ने अपना ट्रायल शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान वाराणसी की एक लाभार्थी से बात की। कुशीनगर की एक लाभार्थी, झांसी के पंकज से प्रधानमंत्री मोदी ने बात किया।

सीएम योगी भी रहे कार्यक्रम में शामिल

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। योगी ने कोरोना काल की उपलब्धियों से अवगत कराया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साल इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। आज मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने कप्तान मनप्रीत से कहा, गजब कर दिया आपने, वो सात मिनट जिसमें चार गोल

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article