लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर उन्होंने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। मायावाती ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के नाम पर लखनऊ में जो पार्क है उसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर के नाम पर बनाया था। समाजवादी पार्टी ने जातिवादी सोच व द्वेश के कारण इसका नाम भी नए जिलों की तरह बदल दिया। मायावती ने सवाल पूछते हुए कहा कि यह कैसा सम्मान है? मायावती ने कहा कि बसपा की प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठियों की उत्तर प्रदेश में बड़ी सफलता के बाद सपा को अब जनेश्वर मिश्र व भाजपा सरकार द्वारा सताए हुए उनके समाज की याद आई है।
उन्होने कहा कि यह सब उनकी राजनीतिक स्वार्थ तथा सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटक बाजी है। मायावती ने बयान जारी कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी एवं सम्मेलनों की सफलता से बौखलाई भाजपा सरकार नई नई पाबंदियां लगा रही हैं। हैरत की बात है कि भाजपा नेताओं पर नियमों की कोई पाबंदी नहीं है। मायावती ने कहा कि पार्टी ने इन सम्मेलनों का आयोजन खासतौर पर ब्राह्मणों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या से शुरू किया है।
कार्यक्रमों को अच्छी खासी सफलता मिली है। बहुजन समाज पार्टी के इस सम्मेलन की चारों तरफ चर्चा है। इनमें प्रबुद्घ वर्ग की जबरदस्त भागीदारी देखकर भाजपा ने इसे खतरे की घंटी मान लिया है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसके लिए भाजपा ने सरकारी मशीनरी का खुलकर दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। उसकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है।
यह भी पढ़ेंः–बसपा सुप्रीमो मायावती ने पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट से की यह मांग, संसद सत्र बाधित होने से देश का नुकसान