लखनऊ। कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्राॅन की आहट और दहशत के बीच सीएम योगी ने बड़ा फैसला किया है। 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रहेगा। शादी-बारात के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों की अनुमति होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय टीम-09 को सख्त दिशा-निर्देश दे दिए हैं। ज्ञात हो कि देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। नये वैरिएंट ओमिक्राॅन को लेकर दहशत बनी हुई है। ऐसे में 25 दिसंबर से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। अब रात्रि 11 बजे से सुबह 05 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
बाजारों में मास्क नहीं, तो सामान नहीं
बाजारों में मास्क नहीं, तो सामान नहीं देने का निर्देश दिया गया है। सड़कों, बाजारों में हर किसी के लिए मास्क अनिवार्य है। देश के किसी भी राज्य या विदेश से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने वाले हर एक व्यक्ति की ट्रेसिंग-टेस्टिंग के निर्देश दिए गए हैं। बस, रेलवे और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1 लाख 91 हजार 428 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें 49 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 266 है। जबकि 16 लाख 87 हजार 657 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तीसरी लहर की आहट है ओमिक्रॉन की दस्तक
ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद विशेषज्ञ इसे कोरोना की तीसरी लहर की आहट के तौर पर देख रहे हैं। आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने भी शोध के हवाले से कहा था कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक दिखने लगेगा। जनवरी अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रोन का पीक होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ेंः-चुनाव टालने पर विचार करें प्रधानमंत्री क्योंकि जान है तो जहान है : हाईकोर्ट