Friday, June 2, 2023

अब पोर्न देखने वालों की खैर नहीं, UP Police 1090 ने शुरु किया ये अभियान

Must read

- Advertisement -

कई ऐसे लोग होते है, जो इंटरनेट(Internet) को पोर्न(Pornography) देखने का एक जरिया बनाए हुए हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल है, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि अब अश्लील साइटे देखने वालों की खैर नहीं है. इतना ही नहीं अगर पोर्न देखने के बाद आपने कोई गंदी हरकत कर दी तो यूपी पुलिस सबसे पहले आकर आपका गला पकड़ेगी. ये सब उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) 1090 सेवा की नई सेवा तहत संभव हो सकेगा. इसके जरिए जो लोग गंदे वीडियो इंटरनेट पर देखते हैं, उनपर 1090 की एक टीम नजर रखेगी. ऐसे लोगों को चेतावनी दी जाएगी. किसने कितना क्या देखा न सब बातों की जानकारी पुलिस के पास दर्ज हो जाएगी. ऐसे में आगे कभी उसी क्षेत्र में कोई रेप या छेड़खानी की खबर आती है, तो वो फीड डेटा काम में आएगा.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें-लगातार बढ़ते जा रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आपके शहर के नए रेट

oomuph नाम की कंपनी से ली मदद

बात करते हुए एडीजी नीरा रावत ने कहा कि आज के समय में इंटरनेट के प्रयोग को देखते हुए 1090 ने भी लोगों तक अपनी पहुंच बनाने का रास्ता खोज लिया है. एडीजी के अनुसार इंटरनेटे के एनालिटिक्स को जांचने के लिए oomuph नाम की एक कंपनी से रखा गया है. वो तथ्यों के जरिए इस बात का पता लगाता है कि इंटरनेट क्या सर्च किया जा रहा है. अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट पर अश्लीलता देखते है तो उसके हिंट एनालिटिक्स टीम को मिल जाएंगे. फिर ये टीम इसकी जानकारी 1090 को दे देगी. इसके बाद 1090 की टीम उस व्यक्ति को ऐसी सामग्री से बचे रहने के लिए मैसेज भेजेगी. इसके जरिए अपराध को शुरु होते ही रोकने की कोशिश की जाएगी. नीरा रावत ने बताया कि पायलेट प्रोजेक्ट के तहत सूबे के छह जिलों में यह व्यवस्था शुरू कराई गई थी, जिसमें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है

 इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या 11.6 करोड़

प्रदेश के 11.6 करोड़ करीबन लोग इंटरनेट यूजर्स हैं. इसमें 1090 के टारगेट में वो सभी लोग होंगे, जो इंटरनेट का यूज़ करेंगे. दूसरी ओर  सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सुरक्षा के लिए शुरू की गई मिशन शक्ति योजना को वूमेन पावर लाइन (1090) और शक्तिशाली बनाएगा. इसके लिए महिला और बाल सुरक्षा के लिए 1090 ने पूरी तैयारी कर ली है.

इसे भी पढ़ें-पूरी क्षमता के साथ 15 फरवरी से खुलेंगे सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज

 

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article