लखनऊ। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल अब जनता की नब्ज टटोलने लगे हैं। भाजपा विधायकों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से शिकायत की है। विधायकों ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र में थानाध्यक्ष और उप जिलाधिकारी सहित अन्य अफसर उनकी नहीं सुनते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए उनके घर जाकर समन्वय और संवाद करने की सीख दी। सीतापुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में लखनऊ कमिश्नरी के हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और लखनऊ के भाजपा विधायकों के साथ स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक की। इन विधायकों ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सभी को लाभ मिल रहा है। समाज के सभी वर्गों में भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जनता का विश्वास है। विधायकों ने कहा कि क्षेत्र में अधिकारियों की ओर से जनता, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने से माहौल खराब होता है। कुछ विधायकों ने चुनाव से पहले एसओ और एसडीएम को बदलने का प्रस्ताव दिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने विधायकों को जनता से जुड़ने और योजनाओं के बारे में अवगत कराने को कहा। उन्होंने 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस का क्षेत्र में आयोजन करने और बूथ कमेटी के सत्यापन में सक्रिय रहने को कहा। 23 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी शक्ति केंद्रों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। भाजपा अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्य ने कहा कि अवध क्षेत्र में भाजपा की जीत का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने विधायकों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उनमें सक्रिय भूमिका निभाने को कहा।
विधायकों की भी लगेगी फोटो
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राशन वितरण के लिए विधायक भी अपने स्तर से बैग बनवाएंगे। विधायक बैग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वयं की फोटो भी लगवा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः-भाजपा का घेरने साइकिल यात्रा पर निकले अखिलेश यादव, बीजेपी पर लगाये ये आरोप