Wednesday, June 7, 2023

कोरोना के खिलाफ गाइडलाइन्स जारी, नाइट कर्फ्यू से लेकर स्कूल बंद तक निर्णय, माघ मेले पर ऐसे रहेगी पाबंदी

जिन जिलों में सक्रिय कोरोना केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाये।

Must read

- Advertisement -

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 992 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना की भयावहता बढ़ गयी है। मेदांता अस्पताल में एक साथ 44 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार हरकत में आ गई है। सरकार ने नाइट कर्फ्यू से लेकर स्कूल बंद तक कई अहम फैसले ले लिए हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। यह व्यवस्था 6 जनवरी से लागू कर दी जाएगी। कक्षा 10 वीं तक के सभी शासकीय व निजी विद्यालयों में मकर संक्रांति तक अवकाश घोषित किया जाएगा। इस अवधि में उनका टीकाकरण जारी रहेगा। जिन जिलों में सक्रिय कोरोना केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाये।

- Advertisement -

प्रदेश के सभी शासकीय, अर्धशासकीय, निजी, ट्रस्ट आदि संस्थाओं, कंपनियों, ऐतिहासिक स्मारक, कार्यालयों, धार्मिक स्थलों, होटल-रेस्त्रां, औद्योगिक इकाइयों में तत्काल प्रभाव से कोविड हेल्प डेस्क संचालित करना है। शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न होगी। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाये।
निगरानी समिति और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को पूरी तरह सक्रिय किया जाये। घर-घर संपर्क कर बिना टीकाकरण वाले लोगों को चिन्हित किया जाये। उनकी सूची जिला प्रशासन को दी जाये।

रोजाना न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाये। निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जायें। क्वालिटी टेस्टिंग अनिवार्य है। प्रदेश के सभी जनपदों में स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को 24×7 एक्टिव रखा जाये। आइसीसीसी में विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल मौजूद रहे। प्रयागराज माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाये। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाये।

टीकाकरण के आकंड़े जारी

राज्य सरकार तरफ से टीकाकरण के आकंड़े भी जारी किए गए हैं। बताया गया है कि 20 करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण और 09 करोड़ 36 लाख से अधिक टेस्टिंग किया गया है। उत्तर प्रदेश टेस्टिंग और टीकाकरण के मामले में सबसे आगे हैं। यहां 07 करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 97 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में लगभग 88 फीसदी को पहली और 51 फीसदी को दोनों डोज मिल चुकी है। 3 जनवरी से प्रारंभ हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के कोविड टीकाकरण में अब तक साढ़े तीन लाख से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः24 घंटे में कोरोना के 992 मामलों ने बढ़ाई दहशत, योगी सरकार बड़ा निर्णय की तैयारी में

- Advertisement -

More articles

Latest article