Wednesday, June 7, 2023

CORONA ने एक दिन में बढ़ायी भयावह गति, 58097 हुए संक्रमित तो 534 लोगों की मौत

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी देखने को मिली हैं। देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं।

Must read

- Advertisement -
  • महाराष्ट्र (18,466 ), पश्चिम बंगाल (9073), दिल्ली (5481), केरल (3640) और तमिल नाडु (2731) हालत चिंताजनक

नई दिल्ली/ लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस की भयावहता बढ़ती जा रही है। कोरोना का कहर तेजी से जारी है। बुधवार को 58,097 नए कोरोना के मामले सामने आये हैं। मंगलवार को आये संक्रमितों के मुकाबले यह 55.4 फीसदी ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 534 लोगों की मौत हुई है। 534 लोगों की एक दिन में कोरोना से मौत हो जाना बहुत ही भयावह स्थिति है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में भी तेजी देखने को मिली हैं। देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आये हैं। 15,389 रिकवरी हुईं और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना का संक्रमण दर 4.18 फीसदी है। कोरोना की बढ़ती दर चिंताजनक है।

इन राज्यों के हालात चिंताजनक

- Advertisement -

जिन राज्यों में कोरोना के केसों में उछाल देखने को मिला है उसमें महाराष्ट्र (18,466 नए केस), पश्चिम बंगाल (9073), दिल्ली (5481), केरल (3640) और तमिल नाडु (2731) का नाम सबसे आगे है। कुल नए केस यानी 58,097 में से 67.8 फीसदी इन पांच राज्यों में से ही हैं। सिर्फ महाराष्ट्र की हिस्सेदारी ही 31.78 फीसदी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सख्ती का ऐलान किया गया है। कोरोना को देखेत हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू से लेकर स्कूल बंद कर दिया है। माघ मेले में सभी आने वालों को जांच अनिवार्य कर दिया गया है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एक साथ 44 कर्मचारी संक्रकित होने पर हड़कम्प मच गया है।

यह भी पढ़ेंः-इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जज कोरोना पाॅजिटिव आने पर मचा हड़कंप, अब ऐसे होगी मुकदमों की सुनवाई

- Advertisement -

More articles

Latest article