लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले जनसा से चुनावी वादे किये जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलेगी। ज्ञात हो कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर हादसे में मरने वाले साइकल सवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। पार्टी ने ट्वीट कर कहा था कि साइकिल से चलने वालों की एक्सिडेंट में मौत होने पर समाजवादी सरकार पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी। अब उत्तर प्रदेश की जनता से समाजवादी पार्टी ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। ज्ञात हो कि यूपी में अगले साल होने वाले चुनावों के लिए पार्टियों की ओर से राजनीतिक घोषणाओं और वादों का दौर जारी है। बिजली को लेकर इससे पहले यूपी के सियासी दंगल में जोर लगा रही आम आदमी पार्टी भी 300 यूनिट फ्री और किसानों के लिए निशुल्क बिजली का ऐलान कर चुकी है। मतदाताओं को लुभाने के लिए बिजली का तेजी से सहारा लिया जा रहा है।
नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना!
अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा
300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगानव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी। #बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/8RadolTql5
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 1, 2022
छापेमारी पर तल्ख हुए अखिलेश
अखिलेश यादव के करीबी और सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। सपा नेता के घर पर आयकर विभाग की टीम की रेड ऐसे समय पड़ी है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक चुनावी अभियान में जुटी हैं। शुक्रवार को अखिलेश यादव ने छापेमारी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे।
अखिलेश ने कहा कि पहले (पीयूष जैन) जहां छापा पड़ा उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। जबकि पीयूष जैन की छापेमारी से समाजवादी पार्टी से जोड़ दिया गया। अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी की सेंट्रल एजेंसी तब पुष्पराज जैन को ढूंढने गई थी लेकिन छापा कथित अपने ही सहयोगी पीयूष जैन के यहां मार दिया। छापेमारी की भूल से भाजपा के साथ छापेमारी एजेंसी भी बेनकाब हो गयी। अब बीजेपी ने अपनी खीज निकालने के लिए इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापा पड़वाया है।
यह भी पढ़ेंः-नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्द्र की सुगंध कैसे पसंद करेंगे : अखिलेश यादव