लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 4,228 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रदेश में 11 हजार 959 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.93 प्रतिशत है। इसके साथ ही यहां सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,327 हो गई है। महामारी में अब तक कुल 16 लाख 88 हजार 284 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच गया है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 577 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और इनमें से 18 वर्ष से कम उम्र के करीब 25 लोग संक्रमित हैं। कुल संक्रमितों में 354 पुरुष और 223 महिलाएं शामिल हैं। जिले में सात सात महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1718 हो गई है।
शुक्रवार को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में 168 संक्रमित पाए गए और सर्दी, जुकाम, गले में खराश और बुखार के लक्षणों पर 114 लोगों की जांच कराई गई है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अलग-अलग जगहों से सफर करने के बाद वापस आये 89 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है। कमांड अस्पताल में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और विभिन्न अस्पतालों में सर्जरी और इलाज से पहले 17 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लखनऊ में सात स्वास्थ्य कर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
अलीगंज और इंदिरा नगर बना कोरोना विस्फोट
शुक्रवार को ही अलीगंज में 118 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। चिनहट में 80, सरोजनीनगर में 69, गोसाईगंज में सात, इंदिरानगर में 51, आलमबाग में 39 और काकोरी में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। मोहनलालगंज और मलिहाबाद में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि रोजाना 15 से 17 हजार लोगों का टेस्ट किया जा रहा है।
UP ने बनाया 21 करोड़ टीके लगाने का रिकॉर्ड
कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में यूपी ने 21 करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। राज्य में 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के कुल 16.10 करोड़ लोगों को 32.20 करोड़ टीके दिए जाने हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 150 करोड़ टीके लगाए गए हैं और इसमें से यूपी में 21 करोड़ टीके लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिर आयी इटली से कोरोना की उड़ान, 150 यात्री मिले पाॅजिटिव