लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे पर कैब चालक की पिटाई के मामले से सभी लोग हैरान रहे है। इस बारे में लापरवाही बरतने वाले इंस्पेक्टर कृष्णानगर महेश कुमार दुबे को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने जांच रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए उस इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इतना ही नहीं कैब चालक पर इंस्पेक्टर पर भी गाली गलौज के आरोप लगाये हैं। इतना ही नहीं रात्रि में ड्यूटी पर तैनात दारोगा ने कैब चालक से अभद्रता और दारोगा हरेंद्र सिंह पर रिश्वत लेकर गाड़ी छोड़ने का आरोप भी लगाया था। इस पक्ष पर बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी कैब ड्राइवर का साथ दिया है। वो कैब चालक के साथ खड़ी हुई हैं। राखी ने लड़की को गुस्से में कहा कि लड़ने का बहुत शौक है, तो मुझसे आकर लड़, मैं तेरी टांगे तोड़ दूंगी।
ये मामला अब गंभीर होता जा रहा है, जिसको देखते हुए एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह को गोपनीय जांच भेज दी गयी है। वरिष्ठ अधिकारियों को एसीपी ने सारी जांच सौंप दी है। जांच को देखते हुए इंस्पेक्टर और दोनों दारोगा लाइन हाजिर किये गये है। ज्ञात हों कि लखनऊ के बारा बिरवा चौराहे पर युवती ने पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने कैब चालक पर उल्टी कार्यवाही कर दी, जिसके बाद हंगामा बढ़ने पर युवती पर एफआइआर दर्ज की गई थी।
चालक के समर्थन में उतरीं राखी सावंत
नया-नया कराटे सीखा है तो आ मेरे भाई द ग्रेट खली से लड़, मुझसे लड़, मैं तेरी टांग तोड़ दूंगी….
लखनऊ में कैब चालक पर थप्पड़ बरसाने वाली लड़की पर भड़कीं राखी सावंत। pic.twitter.com/qzeycvxmlq— Pawan Tiwari???????? ???????? (@pawan_pawant) August 4, 2021
प्रारंभिक जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। जांच के बाद जो रिपोर्ट प्राप्त होगी उसे एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा उच्चाधिकारियों के समक्ष पेश करेंगे। विभागीय कार्यवाही की जाएगी। तो वहीं कैब चालक की पिटाई का वीडियो वायरल होने से राखी सावंत ने एक वीडियो शेयर किया है। राखी ने बयान में कहा कि कैब चालक के साथ हैं। यदि लड़की को इतना ही शौक है, तो वो खली से लड़े जाकर। लड़की पर नाराजगी जाहिर करते हुए राखी ने कहा कि लड़ना है तो मुझसे आकर लड़कर दिखाए। ज्ञात हो कि इंस्पेक्टर कृष्णानगर और चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरु कर दिये है, जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था।
इसे भी पढ़ें- भेदभाव का शिकार होने पर Sapna Choudhary ने बताई दिल की बात, त्वचा को दिखाने…