Saturday, April 1, 2023

UP में यहां पर बना है जय कुत्तिया महारानी मंदिर, बहुत अनोखा है यहां का इतिहास

Must read

- Advertisement -

वैसे तो हम लोगों ने बहुत से मंदिर के बारे में सुना हैं लेकिन आज जो मंदिर के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसका नाम जानकर ही आप हैरान हो जाएंगे. यूपी के झांसी में एक छोटा सा मंदिर है जिस पर लिखा हुआ है जय कुत्तिया महारानी मां एक मंदिर पर लोग जाते हैं और मत्था टेकते. इस मंदिर का यह नाम क्यों पड़ा आइए इसके बारे में पूरी कहानी जानते हैं.

झांसी में है मंदिर

- Advertisement -

भारत देश में बहुत सी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासतें हैं यह आस्था का देश है जहां लाखों की संख्या में मंदिर हो हैDharm, Jai Kutiya Maharani,maa Temple,UP Jhansi यहां पूजा पद्धति भी अलग अलग तरीके से होती है. कोई पेड़ पौधों की पूजा करता है किसी की आस्था पशुओं में होती है यूपी के झांसी में तो एक मंदिर है जिसमें कुत्तिया की मूर्ति स्थापित की गई है.

इस मंदिर के बारे में सुनकर सब लोग हैरान हो जाएंगे लेकिन यह मंदिर हकीकत में बना हुआ है. UP के झांसी जिले के मऊरानीपुर के गांव रेवन और ककवारा की सीमा पर कुतिया महारानी का ये मंदिर है. ये एक छोटा-सा मंदिर सड़कDharm, Jai Kutiya Maharani,maa Temple,UP Jhansi किनारे बना हुआ है.सड़क किनारे एक सफेद चबूतरे पर काले रंग की कुटिया की मूर्ति स्थापित कर दी गई है. लोग इस मंदिर में आते हैं और मत्था टेककर पूजा करते हैं.

लोगों का कहना है कि एक कुत्तिया दोनों गांव में रहती थी जो किसी भी आयोजन में खाने पहुंच जाती थी. एक बार रेवन गांव में भोजन का कार्यक्रम था रमतूला की आवाज सुनते ही कुत्तिया खाना खाने के लिए इस गांव में गई लेकिन वहांDharm, Jai Kutiya Maharani,maa Temple,UP Jhansi खाना खत्म हो चुका था जिसके बाद में ककवारा गांव पहुंची वहां भी खाना नहीं मिला और इस तरह वह भूख से मर गई.

इलाके के रहने वाले लोगों ने इस मामले में बताया है कि इस कुत्तिया के मौत के बाद के दोनों गांव के लोगों को बहुत दुख हुआ, जिसके बाद उन्होंने कुत्तिया को दोनों गांव की सीमा पर गाड़ दिया और कुछ वक्त बाद वहां एक मंदिर बनाDharm, Jai Kutiya Maharani,maa Temple,UP Jhansi दिया परंपरा यह है कि यदि आस-पास के गांव में कोई आयोजन होता है तो लोग मंदिर पर जाकर भोजन चढ़ाते हैं.

Read More-The Great Khali की पत्नी हैं बला की खूबसूरत, तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान

 

- Advertisement -

More articles

Latest article