अयोध्या। पिछले साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य मंदिर की नींव रखी थी, उसके बाद से रामनगरी की किस्मत चमक गई। अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर की तैयारियां जोरों पर है, मंदिर की नींव का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। अयोध्या में राम मंदिर कार्यशाला में रोजाना हजारों श्रद्धालु आते हैं, जबसे मंदिर का शिलान्यास हुआ है, तबसे उनकी आस बढ़ गई है कि अब रामलला का मंदिर के काम में तेजी आएगी। कारसेवकपुरम में पत्थरों की सफाई का काम तेजी पर है, पत्थरों को साफ करके राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचाया जा रहा है।
भव्य राम मंदिर की नींव 44 परतों में बनाई जानी है, जिसमें से 25 परतें पूरी हो चुकी हैं, मंदिर निर्माण के साथ ही अब रामलला को अन्य सुविधाएं देने की भी तैयारी की जा रही है। अयोध्या के साधु, संत मंदिर निर्माण की प्रगति देखकर गदगद हैं, उनका बरसों पुराना सपना पूरा जो हो रहा है, अयोध्या में राम मंदिर की प्रगति का काम खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में चल रहा है, योगी खुद रामभक्त हैं, उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ तो राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए थे।
राम मंदिर निर्माण की पहली वर्षगांठ पर कोई आधिकारिक भव्य कार्यक्रम नहीं हो रहा है, लेकिन अयोध्या के लोगों की खुशी की कोई सीमा नहीं है, जो मानते हैं कि पिछले एक साल में बहुत बदलाव आया है। अयोध्या के संतों को विश्वास है कि जल्द ही रामनगरी में रामलला का भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा। अयोध्या में श्रीराम का मंदिर ही नहीं बन रहा है, बल्कि राम नगरी का कायाकल्प हो रहा है।
राम नगरी मंदिर भव्य और दिव्य नजर आ रही है अयोध्या के रेलवे स्टेशन की भव्यता देखते ही बनती है। रेलवे स्टेशन के करीब तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। उधर, सरयू के घाट बेहद खूबसूरत हो गए हैं।
सैलानियों और श्रद्धालुओं के लिए ये आकर्षण का केंद्र है, हरिद्वार में हरि की पैड़ी की तर्ज पर बनी अयोध्या में राम की पैड़ी का भव्य रूप सामने आया है। इसको बनाने में इस बात का ख्याल रखा गया है कि ये खूबसूरत लगे साथ ही सरयू का जल अविरल रूप में बरता रहे, राम की पैड़ी सरयू घाट तक पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें:–डिंपल यादव ने कन्नौज से भरी हुंकार, विकास को ठोकने वाली सरकार को अब ठोकने का समय…