Hardoi News: अक्सर लोग जहरीले जानवरों से डरते हैं जिसमें सांप का भी नाम शामिल है। सांप को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन जब आप किसी इंसान को हाथ मे सांप लिए हुए देखते हैं तो लोगों के ज्यादातर पसीना आ जाता है। दरअसल एक ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आई है। हरदोई जिले के शाहाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बुजुर्ग को डिब्बे में बंद करके पहुंचा। देखकर डॉक्टरों के भी रोंगटे खड़े हो गए। डॉक्टर ने तुरंत ही उस बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया और उसका इलाज शुरू कर दिया। जब डॉक्टरों ने उस बुजुर्ग से पूरी घटना के बारे में जानना चाहा तो उसने बेहद हैरान कर देने वाली कहानी बताई।
सांप के बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे बुजुर्ग
तहसील शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश में भर्ती श्री चंद्र द्विवेद्वी थाना क्षेत्र के वासित नगर के निवासी हैं। श्रीचंद्र के घर पर कुछ दिनों से सांप और उसके बच्चे दिखाई दे रहे थे। शनिवार को दो कोबरा सांप के बच्चे दिखाई पड़े जहां पर उनके पोते और पोती भी खेल रही थी। श्री चंद्र ने जैसे ही सांप को देखा तो वह सांपों को घर से दूर छोड़ने के लिए पकड़ने लगे। उसी दौरान कोबरा के बच्चे ने उनके बाएं हाथ में काट लिया तब भी उन्होंने हिम्मत नहीं आ रही और दोनों सांप के बच्चों को पकड़ लिया और डिब्बे में बंद कर दिया।
कैसी है श्री चंद्र की हालत?
हरदोई जैसे ही सांप के बच्चों ने काटा तो उसने अपने हाथ को कसकर बांध लिया और शाहाबाद समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सांप के बच्चों सहित पहुंच गया। जैसे ही वहां पर डॉक्टरों ने बंद डिब्बे में सांप के बच्चे देखे तो हैरान रह गए। आनन-फानन में तुरंत ही डॉक्टर ने उसका इलाज करना शुरू कर दिया। हालात श्रीचंद्र की हालत सामान्य है।
Read More-भारत में बंद किए गए 2000 के नोट, इस दिन तक कर सकते हैं इस्तेमाल