Thursday, March 30, 2023

Delhi: बीच बाजार युवक ने काटा गला, पुलिस ने गन छीन कर किया हमला

Must read

- Advertisement -

Delhi: दिल्ली के एमएस पार्क के इलाके में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर सबलोग हैरान हो गए हैं. पर वहां के सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति के गले से खून निकलना है. खून से उसके पूरे कपड़े सन चुके हैं और हाथ में बंदूक लेकर सरेआम लोगों के बीच दौड़ रहा है. वहां मौजूद लोगों ने जैसे यह देखा तो हर कोई दहशत में आ गया. अफरा तफरी मच गई. इसके बाद में पुलिस ने एक व्यक्ति पर काबू पाया.

काटा अपना गला

- Advertisement -

सीसीटीवी फुटेज को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि 16 मार्च को एमएस पार्क पुलिस थाने में शाम 6:40 शाम 6:50 बजे 2 पीसीआर का लाइव पुलिस को फोन करके बताया गया कि एक व्यक्ति ने चाकू से अपना गला काटा है. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली. पीसीआर तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस वहां पहुंची कि पूरा केस गलत हो गया.

दिल्ली पुलिस के अनुसार नाथू कॉलोनी पर जब जनता और पुलिस ने उस पर काबू पाने के प्रयास किया. इस दौरान उस व्यक्ति ने एक पुलिस अधिकारी को भी घायल कर दिया. यही नहीं उसने पुलिस ने छीन ली और वह व्यक्ति नाथू कॉलोनी चौक के पास चाकू और पुलिस की पिस्तौल लेकर पब्लिक के बीच में बाद में पुलिस ने उसे पकड़ा और उसे कब्जे लेकर पेस्टल बरामद की.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि व्यक्ति का नाम कृष्ण शेरवाल है. चाकू से उसने अपना गला काटा है. उसमें इस दौरान फायरिंग भी की. पुलिस ने जानकारी दी कि कृष्ण फिलहाल एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस थाने में धारा 307/394/397/186/353 आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-UP: पति ने पिता के साथ मिलकर पत्नी संग किया दुष्कर्म

- Advertisement -

More articles

Latest article