Friday, June 2, 2023

बड़े ही धूमधाम से हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन, कार्यक्रम में पहुंचे गृह मंत्री के निजी सचिव राकेश मिश्र

Must read

- Advertisement -

Basti News: गौर ब्लाक के ढोढरी गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का कल 26 मार्च को समापन हो गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत पांडे द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में राजनीतिक और प्रशासनिक लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कथा स्थल पर रमाकांत पांडे द्वारा श्रद्धालुओं को हर तरह से सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में गृह मंत्री भारत सरकार के निजी सचिव डॉ राकेश मिश्र भी पहुंचे। उन्होंने रमाकांत पांडे जी की तारीफ में काफी कुछ कहा।

यहां आकर अदभुत आनंद की अनुभूति हुई-राकेश मिश्र

- Advertisement -

इस कार्यक्रम में राजनीतिक और प्रशासनिक लोग भी पहुंचे। श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचे गृह मंत्री के निजी सचिव राकेश मिश्र ने कहा, इस कार्यक्रम में आकर उन्हें अदभुत आनंद की अनुभूति हुई। रमाकांत पांडे ने इस कार्यक्रम को कराकर Basti News करपात्री जी महाराज जियर स्वामी को क्षेत्रीय नागरिकों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया और जरूरतमंद परिवारों का सहयोग भी किया।

बड़ी संख्या में मौजूद रहे श्रद्धालु

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रद्धालुओं ने बहुत बड़ा सहयोग किया। कल हवन के साथ कथा विसर्जन की गई।हालांकि आपको बता दें इस दौरान श्रद्धालुओं को कार्यक्रम तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सही सड़क न होने की वजह से घंटों तक जाम लगी रहा और किसानों की फसल भी खराब हुई। वही रमाकांत पांडे ने बताया कि,”अनेक बार सड़क को बनवाने का प्रयास किया जा चुका है। फाइल शासन स्तर पर गई। किंतु न जाने किस कारण से यह सड़क अभी तक नहीं बन सकी थी। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान उन्हें भी असुविधा हुई। Basti News प्रयास होगा कि शीघ्र सड़क का निर्माण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाए।”श्रीमद्भागवत कथा में गृह मंत्री भारत सरकार के निजी सचिव डा. राकेश मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजू राय, पूर्व विधायक जटाशंकर तिवारी, राजेन्द्र पाण्डेय, राजेन्द्रनाथ तिवारी, ई. वीरेन्द्र मिश्र के साथ ही हजारों की संख्या में आस-पास के श्रद्धालु पहुंचे और कथा श्रवण का लाभ उठाया

Read More-Basti News: बस्ती के ढोढरी गांव में हो रही भागवत कथा में पहुंचें DIG आरके भारद्वाज

- Advertisement -

More articles

Latest article