Shaista Parveen: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का आज 40 वा है। इस्लाम धर्म के अनुसार 40 दिन पूरे हो जाने के बाद चालीसवां मनाया जाता है और मृतक के परिवार वाले कब्र पर फूल चढ़ाने आते हैं। धार्मिक पाठ कराया जाता है गरीबों को भोजन भी खिलाया जाता है। लेकिन अतीक और अशरफ के परिवार के ज्यादातर सदस्य जेल में है या तो फिर गिरफ्तारी के डर से भाग रहे हैं। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि अपने पति अतीक अहमद की कब्र पर फूल चढ़ाने के लिए शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब भी आ सकती हैं। पुलिस और एसटीएफ अलर्ट पर है चप्पे-चप्पे पर सादे कपड़े में पुलिस लगी है।
चकिया पहुंच सकती है शाइस्ता परवीन!
अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन अपने पति अतीक अहमद की कब्र पर फूल चढ़ाने के लिए गुरुवार को चकिया आ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस सादे कपड़ों में चप्पे-चप्पे पर तैनात है। दोनों के चकिया आने के दावों के बीच प्रयागराज पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा कर रखी है।तना ही नहीं महिला पुलिस भी तैनात की गई है।
उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी है शाइस्ता
शाइस्ता परवीन उमेश पाल की हत्या की आरोपी हैं और लगातार फरार चल रही है। जब बीते 15 अप्रैल को अति कसरत की पुलिस कस्टडी में हत्या हुई थी। तो अंदाजा लगाया जा रहा था कि शाइस्ता परवीन और जैनब अपने पति का आखरी चेहरा देखने के लिए जरूर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Read More-योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, प्रतापगढ़ के ‘मनगढ़’ कस्बे का बदला नाम