Sunday, June 4, 2023

बाइक सवारों ने प्रयागराज के स्कूल में छुट्टी के समय ही गेट पर फेंका बम, हुआ धमाका

प्रयागराज के एक विद्यालय के गेट पर अचानक बम फट गया. स्कूल में यह बमबाजी उस समय हुई जब छुट्टी का समय होने वाला था. ये पूरी वारदात वहां स्कूल के पास लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई.

Must read

- Advertisement -

प्रयागराज के एक विद्यालय के गेट पर अचानक बम फट गया. स्कूल में यह बमबाजी उस समय हुई जब छुट्टी का समय होने वाला था. ये पूरी वारदात वहां स्कूल के पास लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक में दो लोग आए और स्कूल के गेट पर ही बम फेंक दिए. इसके आगे किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अभी और अधिक जानकारी का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

- Advertisement -

इसे भी पढ़ें-ट्रेलर लॉन्च पर हवाई चप्पल पहन हाजिर हुए Vijay Deverakonda, Ranveer Singh ने खींची टांग

- Advertisement -

More articles

Latest article