Saturday, April 1, 2023

Bhadohi News: गुस्से में पिता ने सुनाई खरी-खोटी, बेटे ने उतारा मौत के घाट

Bhadohi News: भदोही (Bhadohi) में बड़ी घटना सामने आई है. जहां पर दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 20 साल के एक युवक ने अपने पिता की ईंट से मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी.

Must read

- Advertisement -

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) में बड़ी घटना सामने आई है. जहां पर दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 20 साल के एक युवक ने अपने पिता की ईंट से मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. गुरुवार को पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना बड़ा कठार गांव में मंगलवार की रात को हुई.

- Advertisement -

असल में, ये मामला भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के कठार गांव का बताया गया है. जहां पर पिता ने गुस्से में बेटे को बोल दिया और बेटे ने पिता पर ईंट से मार दिया और पिता की इन सब में मौत हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि युवक पांच साल से ‘शीजो इफेक्टिव डिस्ऑर्डर’ बीमारी से जूझ रहे है, इस वजह से उसको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता था. इसी वजह से पिता ने जब गुस्से में उसे कुछ बोला तो उसने ईंट से वार कर अपने पिता को मौत दे दिया.

ये रहा पूरा मामला

थाना अध्यक्ष विनोद दूबे (Vinod Dubey) ने इस पूरे केस में बताया कि दिव्यांशु पांडेय (20) ने अपने पिता चंद्रशेखर पांडेय (55) को किसी बात में पकड़ लिया और उनके सिर पर ईंट से बहुत सारे वार किये. विनोद दूबे को मृतक के दूसरे बेटे जयेश पांडेय ने कहा कि दिव्यांशु पांच साल से ‘शीजो इफेक्टिव डिस्ऑर्डर’ बीमारी से जूझ रहे है, इस वजह से वो छोटी सी बात पर भी बहुत आक्रोशित हो जाता है.

जयेश के हिसाब से, मंगलवार रात उसके पिता ने किसी भी बात पर गुस्से में उसको कुछ नहीं कहा जिसके बाद दिव्यांशु ने बहुत ही गुस्से में एक ईंट से बहुत सारे वार किए , इससे पिता की जान चली गई. आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.

Read More-‘अलीबाबा’ शो अब आएगा बड़ा ट्विस्ट, सायंतनी घोष ने कही ऐसी बात

- Advertisement -

More articles

Latest article