Thursday, June 1, 2023

Basti : दो बाइक की भिडंत पर सड़क पर गिरे युवकों पर चढ़ा ट्रक, हुआ बड़ा हादसा

Must read

- Advertisement -

Basti Road Accident: यूपी के बस्ती जिले में एक घटना ने सबका दिल दहला दिया है, जिसमें बाइक से जा रहे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. नगर पंचायत गायघाट के पास बने बनहरा सीएचसी (CHC) के सामने विपरीत दिशा में आ रही दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हुई जिसके बाद पीछे से रही है ट्रक ने सड़क पर गिरे हुए युवकों पर पहिये चढ़ा दिया. ट्रक चढ़ने के बाद बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसमें दो गंभीर रूप से घायल है.

अस्पताल में हुए भर्ती

- Advertisement -

घायलों का इलाज अस्पताल में हो रहा है. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, तो तुरंत वहां पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. तीनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पूरी घटना

जानकारी के अनुसार दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद बाइक पर सवार जीजा साले और एक अन्य सड़क पर गिर पड़े तभी एक ट्रेलर ने उन को कुचल दिया. गोरखपुर के हरपुर बुदहट थानांतर्गत समुदा सोनबरसा गांव निवासी झिन्नू की बेटी खुशबू (16) बस्ती के कलवारी थानांतर्गत मुरादपुर गांव में मौसी के घर आई थी. झिन्नू अपने साले सुरेन्द्र (35) के साथ बेटी को ले जाने बाइक से बस्ती आए थे. दोनों बाइक से गोरखपुर की ओर लौट रहे थे.सीएचसी बनरहा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हुई, जिसके बाद ये हादसा हुआ.

Read More-बड़े ही धूमधाम से हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन, कार्यक्रम में पहुंचे गृह मंत्री के निजी सचिव राकेश मिश्र

- Advertisement -

More articles

Latest article