उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लगातार फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठगी करने वाला गिरोह जिले में लगातार लोगो को अपने झांसे में लेकर लगातार लोगो को ठगी का शिकार बना रहा था वहीँ इस बात की सूचना के बाद जिले की पुलिस ठग गिरोह पर पीछे पिछले काफी समय से लगी हुई थी. लेकिन सफलता नही मिल रही थी,आखिरकार ठग के खिलाफ लगी पुलिस को सफलता मिल गयी. बस्ती सदर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने फर्जी वेबसाइट एंव ईमेल से करोड़ो की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को अरेस्ट किया है, इन के पास से 5 आधार,1 पैन, 1 वोटर आईडी, 3एटीएम, 1पासबुक, 1 चेकबुक, एक कार और 2500 नगद बरामद हुआ है, अभी तक इस गैंग ने लगभग 1.50 करोड़ रूपए ठगी की है.ये भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर की वीरांगना रानी दिद्दा के रोल में दिखेंगी अभिनेत्री कंगना
आप को बता दें 6 जनवरी को कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल ने इन को अरेस्ट किया, यह शातिर गैंग बेरोजगार युवकों को अपना निशाना बनाते थे.
आपको बता दें कि उन को अपनी कम्पनी में नौकरी का झांसा देकर खाता खुलवाते थे, वेरिफिकेशन के नाम पर उन से आधार, एटीएम,पासबुक ले लेते थे, इस के बाद अन्य बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर अन्य बेरोजगार युवकों के खातों में पैसा डलवा कर निकाल लेते थे, पुलिस ने साइबर ठग रंजीत और रितेश को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।ये भी पढ़ें :- बस्ती-25 हज़ार का इनामिया नटवरलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे
बस्ती से रजनीश कुमार पाण्डेय रिपोर्ट