उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आज कोरोना वायरस के फ्रंट लाइनर अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, लगातार जिले में नियमतः रजिस्ट्रेशन के दौरान सेंटर निर्धारित किये जा रहे हैं. सभी सेंटरों पर 100 लोगो को टीका लगाया जाना है.टीका लगाने से पहले आवेदक द्वारा रजिस्ट्रेशन भी कराना अनिवार्य बताया जा रहा है, वहीँ आज रजिस्ट्रेशन के दौरान महिला जिला अस्पताल में मंडलायुक्त,आईजी, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने महिला अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 का टीकाकरण कराया.Read also:- वैक्सीनेशन के बाद इस राज्य में लापता हुए 1800 Health worker, जाने पूरा मामला
अस्पताल में कार्यरत महिला एएनएम ने अधिकारियों को कोविड-19 का टीका लगाया,कोविड-19 का टीका स्वदेशी है तथा सुरक्षित है.टीका लगवाने के बाद सभी अधिकारी आधे घण्टे तक आबजर्वेशन रूम में बैठे रहे.ऑब्जरवेशन के बाद सभी अधिकारी बाहर निकलकर अपने अपने कार्यालय के लिए रवाना हुए.
वहीँ मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी अशुतोष निरंजन ने बताया कि फ्रंट लाइनर वर्कर में आने वाले रेवन्यू, पुलिस विभाग के कर्मचारी,व सफाईकर्मी के लोग इसमे शामिल हैं, बैक्सीनेशन जिले में चल रहा है. आज इसी क्रम में कमिश्नर बस्ती,आईजी बस्ती,एसपी,और हम ने टीका लगवाया है,इस टीके के लगवाने से किसी प्रकार का कोई साइडइफेक्ट या किसी प्रकार की दिक्कत नही महसूस हुई. Read also:- चक्का जामः 3 घंटे तक थम जाएगी गाड़ियों की रफ्तार, बंद हो सकते हैं ये 12 मेट्रो स्टेशन, जानें अहम बातें
बस्ती से रजनीश कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट