Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज सुबह बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था । जुलूस निकालते वक्त बहुत बड़ा हादसा हो गया जिससे 5 लोगों की जान चली गई है। दो लोग गंभीर रूप से अभी भी घायल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहराइच में जो हादसा हुआ है उस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया है। एक साथ पांच लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची पड़ी है।
करंट लगने से 5 लोगों की मौत
आपको बता दें या घटना बहराइच जिले के नान पारा क्षेत्र के भगड़वा मासुपुर गांव की है। जहां पर रविवार सुबह निकले पर आफत के जुलूस में शामिल 5 लोगों की करंट लगने लगने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक जुलूस के ठेले में लगी लोहे की राट बिजली की हाईटेंशन तार से टकरा गई। हाईटेंशन तार से लोहे की राट के टकराते ही ठेले में करंट उतर आया जिसके चलते हैं 7 लोग चपेट में आ गए जिसमें 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सीएम योगी ने जताया दुख
वही आपको बता दें घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल भिजवाया है। वही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस बड़े हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त किए उन्होंने भी दुख जताया है। सीएम योगी ने दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।