Sonu Sood Arrest Warrant: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं सोनू सूद के खिलाफ कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है। सोनू सूद(Sonu Sood) के खिलाफ लुधियाना की एक कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर किस मामले में सोनू सूद के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है।
जाने क्या है पूरा मामला
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सोनू सूद पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नाम के एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें फेक रिजिका कॉइन में इन्वेस्ट करने का लालच दिया गया था। सोनू सूद को गवाही के लिए कोर्ट में बुलाया गया था जाना कि जब वह अदालत में पेश नहीं हुई तो न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत ने अभिनेता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट द्वारा जारी किए गए ऑर्डर में लिखा है, “सोनू सूद को विधिवत समन या वारंट भेजा गया है, लेकिन वह अदालत में उपस्थित नहीं हुए हैं आपको आदेश दिया जाता है कि उक्त सोनू सूद को गिरफ्तार किया जाए और अदालत के सामने लाया जाए।”
View this post on Instagram
सोनू सूद की फिल्में
बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सोनू सूद ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। सोनू सूद को हाल ही में फतेह फिल्म में देखा गया है। फतेह में सोनू सूद के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसरुद्दीन शाह ने भी अहम रोल में प्ले किया है। फतेह ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड रुपए से ज्यादा कमाई की है।