Hardoi News: उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है। हरदोई जिले में तैनात सिपाही राहुल गौतम 6 दिनों से लापता है और हरदोई पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अभी तक कोई भी अहम सुराग नहीं लगा है। पुलिस को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर का सिपाही कहां गायब हो गया। वही सिपाही के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। सिपाही परिवार का कहना है कि डायल-112 के प्रभारी और सिपाहियों ने ही उनके सिपाही बेटे को बंधक बनाया और उनकी हत्या कर दी।
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
सिपाही के परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, डायल- 112 के प्रभारी समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके सिपाही बेटे से 50 हजार की मांग की थी। सिपाही के परिवार ने डायल- 112 के पुलिस कर्मियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वही इस मामले को लेकर कुछ दिनों सिपाही ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें वह साथी पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाता हुआ नजर आ रहा था। वही इस मामले को लेकर पुलिस कुछ और ही बोल रही है।
इस मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?
वही इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले पुलिस क्लब से एक दरोगा की पिस्टल गायब हुई थी। इस मामले में सिपाही की भूमिका संदिग्ध नजर आई थी। वही गायब हुई पिस्टल को बरामद कर लिया गया था। इस मामले की पुलिस जांच कर रही थी। तभी सिपाही अचानक गायब हो गया। वहीं पुलिस लगातार गायक सिपाही की खोजबीन कर रही है।
Read More-दूसरे बेटे के जन्म के बाद मुसीबत में फंसे सिद्धू मूसेवाला के पिता, पंजाब सरकार पर लगाए ये आरोप