Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBasti 'प्यार किया है तो निभाओ...' शादी करने की जिद पर अड़ी...

Basti ‘प्यार किया है तो निभाओ…’ शादी करने की जिद पर अड़ी लड़की तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

पैकोलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी 18 मार्च को फोटो कॉपी कराने के लिए घर से निकली थी। किशोरी की छोटी बहन ने बताया की पकड़ी मिश्राइन गांव का सूरज उसे बहला फुसलाकर ले गया। शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के खाईनारा गांव के पास मनवर नदी में किशोरी का शव मिला।

-

Basti News: बस्ती में एक दर्दनाक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने कर दी। पुलिस ने शनिवार को इस मामले का खुलासा किया। दरअसल लड़की का शव नदी में उतराता मिला था जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पैकोलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी 18 मार्च को फोटो कॉपी कराने के लिए घर से निकली थी। किशोरी की छोटी बहन ने बताया की पकड़ी मिश्राइन गांव का सूरज उसे बहला फुसलाकर ले गया। शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के खाईनारा गांव के पास मनवर नदी में किशोरी का शव मिला। मृतका के गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था इसी वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही थी।

प्रेमी ने की थी नाबालिक की हत्या

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के अनुसार, आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि मेरे मामा का घर ग्राम पटना थाना पैकोलिया में है वही मामा के घर के पास ही मृतका का घर है। करीब 8 महीने पहले में मृतका से वही मामा के घर के पास मिला था। तभी से हम दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। मैं 18 तारीख को मुंबई जाने वाला था। मृतका ने मुझे फोन करके कहा कि मुंबई जा रहे हो मुझे एक बार मिल लो। तो मैंने कहा आज मैं हड़ही बाजार में आ रहा हूं वहीं पर आओ। मैंने उसे गाड़ी में बिठाया और गांव के बाहर मनोरमा नदी के किनारे मजार के पास एकांत जगह पर ले गया।

शादी करने की कर रही थी जिद

नदी किनारे एक सरसों के खेत में चला गया वहां अमृत का ने कहा कि टू मुंबई जा रहे हो मैं भी चलूंगी। तुम शादी कर लो हम साथ में मुंबई चलेंगे तो हमने कहा कि तुम नाबालिक हो अगर मैं तुमसे शादी कर ली तो तुम्हारे घर वाले हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देंगे। उसने कहा कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगे तो मैं तुम को मुकदमे में फंसा दूंगी। इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैं हाथ से उसका गला दबा दिया। वह हाथ पैर मार रही थी जब उसने हाथ पैर मारना बंद कर दिया मुझे लगा कि वह मर गई तो मैं उसके दुपट्टे से उसका गला कसकर उसे घसीटते हुए नदी के पास ले गए और नदी में धक्का दे दिया।

Read More-‘योगी बाबा दिल्ली चले जाएं, केशव प्रसाद मौर्य UP संभालेंगे…,’ डिप्टी सीएम के मंच से क्या बोल गए BJP विधायक

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts