Friday, December 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर में 'जहरीली गैस लीक' होने से कांवड़ियों में मची भगदड़, स्थानीय...

मुजफ्फरनगर में ‘जहरीली गैस लीक’ होने से कांवड़ियों में मची भगदड़, स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री बंद कराने की मांग

गैस लीक होने की वजह से तीव्रता से सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में घुटन की शिकायतें सामने आने लगी। स्थानीय लोग फैक्ट्री तुरंत बंद करने की मांग करने लगे। यह लिमिटेड कंपनी बुढ़ाना मोड पर स्थित है।

-

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को अंकुर फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से ‘जहरीली गैस लीक’ होने लगी जिससे अफरा-तफरी मच गई। कावड़ मार्ग के पास होने के चलते भगदड़ की स्थिति बन गई। गैस लीक होने की वजह से तीव्रता से सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में घुटन की शिकायतें सामने आने लगी। स्थानीय लोग फैक्ट्री तुरंत बंद करने की मांग करने लगे। यह लिमिटेड कंपनी बुढ़ाना मोड पर स्थित है। घटना के समय कावड़ यात्रा मार्ग पर सैकड़ो से शिवभक्त और स्थानीय लोग मौजूद थे।

फैक्ट्री में घुसकर किया हंगामा

कुछ कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने गुस्से में फैक्ट्री परिसर में घुसकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। घटना के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि अंकुर फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड में पहले भी गैस रिसाव की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह क्षेत्र कावड़ यात्रा का प्रमुख मार्ग होने के कारण बेहद संवेदनशील है। जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु गुजरते हैं। गैस रिसाव की यह घटना एक बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। वही फैक्ट्री मालिक ने बताया कि यह घटना एक तकनीकी खराबी के कारण हुई जिसे तुरंत ही ठीक कर लिया गया।

पुलिस कर रही जांच

वही गैस रिसाव की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। जिसमें तकनीकी खराबी की बात सामने आई लेकिन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया हमने फैक्ट्री में गैस रिसाव के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Read More-‘डूब के मर जाओ चुल्लू भर पानी में…’ गर्भवती महिला ने नेताजी को लगाई लताड़, वीडियो हुआ वायरल

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts