Agra news: सावन के महीने में ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने वाले दो युवक जेल से रहा हो गए हैं। दो युवक ताजमहल के अंदर प्रवेश करते हैं और बोतल से जल गंगाजल है और सावन माह में अभिषेक किया गया है। यह भी दोनों युवक का खेल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी बताए गए थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। ताजमहल पर जल चढ़ाने वाले दोनों युवकों को ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था।
जेल से रिहा हुए ताजमहल पर गंगा जल चढ़ाने वाले युवक
दोनों युवक 28 दिन बाद जेल से रिहा हुए हैं। युवकों की जमानत 22 अगस्त को हो गई और 31 अगस्त को जेल से दिया हुए जैसे ही युवक जेल से बाहर आए तो नारे बाजी करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। उनको फूलों की माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग पहुंचे थे ताजमहल पर जल चढ़ाने वाले युवकों को गले लगाकर उनका स्वागत किया।
ताजमहल पर सावन माह में जल चढ़ाने वाले हिंदूवादी युवकों को मिली जमानत , ताजमहल पर गंगाजल चढ़ाने का किया दावा , जेल से छूटने के बाद दोनो युवकों का हुआ स्वागत , इस दौरान जमकर नारेवाजी की गई । pic.twitter.com/4wHTGveGy5
— laxmikant sharma (@laxmika41839510) September 1, 2024
आगरा से लेकर मथुरा तक हुआ स्वागत
जेल से रिहा हुए युवकों का स्वागत आगरा से लेकर मथुरा तक किया गया जगह-जगह पर फूल मालाएं पहनाई गई। वही हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि ताजमहल हमारा तेजो महालय है और तेजोमहालय पर जलाभिषेक किया गया था। सावन के महीने में वहां पर गंगाजल चढ़ाया गया था।
Read More-अचानक इस दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास, खत्म किया 12 साल का क्रिकेट करियर