Meeruth News: उत्तर प्रदेश में एक चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। चोर ने पहले तो भगवान से माफी मांगी फिर लड्डू गोपाल की मूर्ति लेकर फरार हो गया। यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ की बताई जा रही है जहां पर एक चोर सामान्य श्रद्धालु की तरह मंदिर में घुसा और फिर पूजा अर्चना की उसके बाद मूर्ति चुराकर गायब हो गया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला सामने आते ही हंगामा मच गया और लोग उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सामान्य भक्ति की तरीके से घुसा चोर
मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के प्रवेश विहार कॉलोनी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खाटू श्याम मंदिर से भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कर मंदिर में सामान्य भक्त की तरह दाखिल हुआ। उसने चोरी से पहले अपने गुनाहों के लिए भगवान से क्षमा मांगी और फिर मूर्ति चोरी कर ली।
पुलिस नहीं ढूंढ पाई चोर
पुलिस अभी भी लड्डू गोपाल की मूर्ति करने वाले चोर को तलाश रही है। ना ही मूर्ति बरामद हुई है और ना ही चोर का कुछ आता पता हो पाया है। सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। वही मूर्ति की बरामद की को लेकर महिलाओं ने थाने पर हंगामा भी किया है।
Read More-मुजफ्फरनगर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लगाई UP सरकार को फटकार ,कहा- ‘धर्म के नाम पर बच्चों के साथ…’