Basti News: बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसिया में राम जानकी मंदिर एवं सार्वजनिक मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी हरैया के आदेश पर हटाने के लिए गई थी। तभी वहां पर महिलाओं ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। इतना ही नहीं महिलाओं ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद गौर पुलिस बिना एक्शन लिए ही वहां से वापस चली आई। दरअसल मामला सिरसिया गांव का है। इसी गांव के निवासी नंदराम पुत्र रामफेर ने मंडलायुक्त को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि गांव के ही सैदा हुसैन पुत्र रज्जब द्वारा अपने घर के बगल से चल रहे सार्वजनिक मार्ग को जो एक पौराणिक स्थल तक जाता है।उस मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया गया है। उपजिलाधिकारी हरैया को जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद उपजिलाधिकारी ने गौर पुलिस को अतिक्रमण रोकने का आदेश दिया था। जिलाधिकारी के आदेश पर ही वहां पर पुलिस पहुंची लेकिन महिलाओं ने हंगामा काटना शुरु कर दिया जिसके बाद पुलिस वहां से बैरंग लौट आई। इस घटना से ऐसा लग रहा है कि लोगों के अंदर कानून का बिल्कुल भी डर नहीं रह गया है। बस्ती की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त दिखाई दे रही है।