Friday, December 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्वामी परमानंद महाराज ने किया बड़ा दावा, कहा- 'जल्द ही काशी मथुरा...

स्वामी परमानंद महाराज ने किया बड़ा दावा, कहा- ‘जल्द ही काशी मथुरा मंदिर…’

इसी बीच राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के सदस्य स्वामी परमानंद महाराज ने एक बहुत बड़ा दावा किया है।

-

Haridwar News: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर की स्थापना हो चुकी है। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए काफी बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंच रहे हैं। हर कोई भगवान श्री राम के दर्शन करने को लालायित है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि अयोध्या में श्रद्धालु भारी से भारी संख्या में न पहुंचे जिससे प्रशासन को व्यवस्था करने में कोई दिक्कत हो। वहीं इसी बीच राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के सदस्य स्वामी परमानंद महाराज ने एक बहुत बड़ा दावा किया है।

स्वामी परमानंद महाराज ने कही ये बात

रामजन्म भूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के सदस्य स्वामी परमानंद महाराज ने कहा,’राम मंदिर आंदोलन के उतार-चढ़ाव के बाद आज भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन गया है। मंदिर बनाने में संतों का साथ आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद ने दिया। राम मंदिर विश्व का ऐतिहासिक और चर्चित मंदिर है और जल्द ही काशी मथुरा मंदिर का विवाद भी सुलझेगा और यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जिन राजनीतिक पार्टियों ने मंदिर का विरोध किया वह सिर्फ एक समुदाय को खुश करना चाहते हैं मगर अब सनातन की लहर है दोनों ही समुदाय इनका साथ छोड़ देंगे।’

राम भक्तों पर लाठी डंडे चलाया करते थे: महंत रवींद्र पुरी

वही महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा,’जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम का छत्र लेकर जा रहे थे तो उनकी आंखें नम हो गई थी और वहां मौजूद भक्त भी अपनी भावना को रोक नहीं पाए। राम भक्तों ने उस समय को याद किया जिस वक्त कार सेवक वहां जाते थे तो उसे वक्त की सरकार राम भक्तों पर लाठी डंडे चलाया करती थी। मगर अब की सरकार सब पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूलों की वर्षा करती है। उन्होंने कहा 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान हो गए हैं।’

Read More-‘हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि..’ SDM ने महिला से बंधवाए जूते तो एक्शन में आए CM मोहन यादव

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts