ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्टल में MCA की पढ़ाई कर रहे झारखंड निवासी कृष्णकांत का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दुख और हैरानी का माहौल है। रविवार देर शाम हुए इस घटना के बाद छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों के बीच मातम छा गया। कृष्णकांत यहां एक प्रसिद्ध कॉलेज में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था और अपने साथ कमरा साझा करने वाले साथियों के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से कम बातचीत कर रहा था। फिलहाल, मौत के कारणों की पुष्टि पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगी।
पिता से की आखिरी कॉल
पुलिस के अनुसार घटना से कुछ देर पहले कृष्णकांत की अपने पिता से फोन पर बातचीत हुई थी। बातचीत में पिता को बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगी। चिंतित पिता ने तुरंत उसके एक घनिष्ठ दोस्त को फोन करके कहा कि वह हॉस्टल जाकर उसे देखे, क्योंकि कृष्णकांत परेशान लग रहा था। दोस्त बिना देर किए हॉस्टल की ओर दौड़ा, लेकिन कमरे तक पहुंचते-पहुँचते स्थिति गंभीर हो चुकी थी। दोस्त और हॉस्टल के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। समय रहते मदद न मिल पाने का दर्द अब परिवार और दोस्तों को अंदर तक तोड़ रहा है।
कमरे से मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने कमरे की जांच करते हुए एक छोटा सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें कृष्णकांत ने कुछ पंक्तियाँ लिखीं, “प्लीज सॉरी… मैं हार गया।” यह कुछ शब्दों का नोट उसकी मानसिक स्थिति का संकेत देता है, हालांकि पुलिस पूरी तरह तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है। अभी तक किसी तरह का दबाव, विवाद या तनाव किस कारण हो सकता है, यह स्पष्ट नहीं है। जांच अधिकारी हर एंगल से मामले को देख रहे हैं—शैक्षणिक दबाव, निजी परेशानी, मानसिक स्वास्थ्य आदि सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है, ताकि वास्तविक कारण सामने आ सके।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
कृष्णकांत की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार तक पहुँची, घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि उन सभी बातों का पता लगाया जा सके, जो उनके बेटे के मन पर भारी पड़ रही थीं। कॉलेज प्रशासन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पूरी तरह से पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं और परिवार को हर सम्भव सहायता दी जाएगी। हॉस्टल प्रबंधन ने भी सुरक्षा और काउंसलिंग सेवाओं को मजबूत करने का आश्वासन दिया है ताकि भविष्य में कोई भी छात्र अकेलेपन या तनाव में न रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
Read more-विकेट गिरने पर मैदान पर कपल डांस करने लगे कोहली -कुलदीप, विशाखापट्टनम में दिखा ऐसा नजारा, Video
