फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद अवधेश प्रसाद शनिवार (29 नवंबर) की शाम अपने परिवार के साथ अयोध्या स्थित राम मंदिर पहुंचे। वे करीब 7 बजे मंदिर परिसर में दाखिल हुए और करीब 40 मिनट तक गर्भगृह समेत मंदिर परिसर में रहे। इस दौरान उन्होंने रामलला और राम दरबार के सामने अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। सांसद अवधेश प्रसाद ने इस अवसर पर भक्तों और मीडिया से कहा कि राम मंदिर का दर्शन हर किसी के लिए आध्यात्मिक अनुभव है।
मंदिर में किया पूजा पाठ
अवधेश प्रसाद और उनके परिवार ने मंदिर में विशेष पूजा की जिसमें उन्होंने दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण और मंत्रोच्चारण किया। मंदिर प्रशासन के अनुसार सांसद परिवार ने पूरी शांति और अनुशासन के साथ दर्शन किए। आसपास के श्रद्धालुओं ने भी इस अवसर को देखा और उनका स्वागत किया। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे ताकि दर्शन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हों।
राजनीति से ऊपर सेवा की भावना
दर्शन के बाद अवधेश प्रसाद ने कहा, “अयोध्या का विकास राजनीति नहीं, बल्कि सेवा की भावना से होना चाहिए। हमें अपने कार्यों और प्रयासों के जरिए समाज और शहर के हित में योगदान देना चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि हर राजनीतिक दल का उद्देश्य जनता की सेवा होना चाहिए और अयोध्या की संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने में सभी को मिलकर काम करना चाहिए। उनके इस बयान को स्थानीय मीडिया और जनता ने सराहा।
मंदिर प्रबंधन को कहा धन्यवाद
सांसद अवधेश प्रसाद दर्शन के बाद अपने परिवार के साथ मंदिर परिसर से शांतिपूर्वक बाहर चले गए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन को धन्यवाद दिया कि मंदिर में व्यवस्था बहुत सुचारू थी। इस अवसर पर आसपास के लोग भी दर्शन के लिए आए और उन्होंने सांसद के साथ तस्वीरें लीं। अवधेश प्रसाद का यह दौरा अयोध्या में धार्मिक और सामाजिक एकता का संदेश देता है और दर्शाता है कि राजनीति से ऊपर धर्म और सेवा की भावना को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
Read more-‘जिंदा होने का कोई सबूत नहीं…’ इमरान खान को लेकर शशि थरूर ने उठाया पाकिस्तान सरकार पर सवाल
