Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ जाने से रोकने पर फूटा यात्रियों का गुस्सा, ट्रेन पर बरसाए...

महाकुंभ जाने से रोकने पर फूटा यात्रियों का गुस्सा, ट्रेन पर बरसाए पत्थर, सामने आया वीडियो

जब यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए तो इससे नाराज हो गए और उन्होंने ट्रेन पर पत्थरबाजी की और हंगामा कर दिया।

-

Bihar Viral Video: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज के महाकुंभ में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि रेलवे स्टेशनों पर भारी जाम देखने को मिल रहा है। यात्री जाम की जाम में फंसे हुए हैं। अब इसी बीच बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन से एक बहुत ही चौका देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि यात्रियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की और खिड़कियां तोड़ दी। जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु पहले से भरी हुई स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में चढ़ नहीं पाए।

यात्रियों ने काटा हंगामा

जब यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए तो इससे नाराज हो गए और उन्होंने ट्रेन पर पत्थरबाजी की और हंगामा कर दिया। इस पत्र से ट्रेन की खिड़कियां टूट गई घटना के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गए और माहौल तनाव पूर्ण हो गया वहीं प्रशासन हालात संभालने में जुट गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी कोच श्रद्धालुओं से भरे हुए थे जिससे दरवाजे नहीं खुल पाए इसी दौरान स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसकी वजह से भारी बवाल मच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर शेयर करते हुए लिखा गया,”जयनगर से खुलने वाली स्वतंत्रता सेनानी मधुबनी स्टेशन पर कुंभ जाने वाली यात्री सब एसी बोगी का शीशा तोड़ दिया।”

रेलवे प्रशासन ने संभाली स्थिति

वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्थर बाजी के कारण ट्रेन की खिड़की टूट गई और शीशा अंदर बैठे यात्रियों पर गिर पड़ा। इससे यात्री घबरा गए और नाराज हो गए जैसे ही यह घटना हुई ट्रेन में बैठे लोगों में प्लेटफार्म पर खड़े लोगों के बीच बहस शुरू हो गई। इस हंगामे के बाद रेलवे प्रशासन को स्थिति संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Read More-फैमिली के साथ महाकुंभ पहुंची ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा, शिवांगी जोशी ने संगम में लगाई डुबकी

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts