Sunday, April 27, 2025

UP News: रेलवे ट्रैक पर लेट कर रील बनाना पड़ा भारी, GRP ने युवक के खिलाफ लिया एक्शन

Unnao Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार हो जाते हैं लोग अपनी जान की परवाह किए बिना कभी रेलवे ट्रैक पर स्टंट करते हुए नजर आते हैं तो कभी गाड़ी पर स्टंट करते हुए नजर आते हैं। एक ऐसा ही मामला उन्नाव से सामने आया है जहां पर एक युवक रेलवे ट्रैक पर लाकर वीडियो बना रहा था रील वायरल होते ही जीआरपी हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

रेलवे ट्रैक पर युवक को रील बनाना पड़ा भारी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहा था। यह घटना उन्नाव जिले के कुसुम्भी रेलवे स्टेशन के पास की है। आरोपी युवक का नाम रंजीत चौरसिया है जो हसनगंज तहसील के न्योतनी गांव का रहने वाला है। रंजीत कानपुर- लखनऊ रेलवे लाइन पर ट्रैक के बीच लेट कर वीडियो बना रहा था, उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया रील वायरल होने के बाद रेलवे पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध की श्रेणी में आता है रेलवे पर वीडियो बनाना

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाना रेलवे अधिनियम की धारा 147 और 145 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें गिरफ्तारी और जेल की सजा का प्रावधान है। इससे पहले भी कई मामलों में युवा अपनी जान गवां चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। रेलवे प्रशासन और पुलिस बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह की वीडियो शूटिंग या फोटोग्राफी करना गैर कानूनी है।

Read More-6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की हदें पार! रेप के बाद प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles