Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हाथरस में रोडवेज बस और मैक्स की भिड़ंत हो गई है। जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। इस घटना के बाद जिले के डीएम तथा एसपी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गणों का हाल-चाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे हैं।
13वीं की दावत खाकर लौट रहे थे लोग
दरअसल हादसा थाना चंदपा क्षेत्र के आगरा और अलीगढ़ बाईपास स्थित मीतई गांव का बताया जा रहा है। मैक्सिम लीडर सवार लोग सासनी के मुकुंद खेड़ा से 13वीं भोज खाकर खंदौली के पास गांव सेवला वापस लौट रहे थे। डीएम आशीष कुमार ने बताया कि ओवरटेकिंग करने के कारण यह दुर्घटना हुई है पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मैक्स गाड़ी में सवार चार बच्चों सहित 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा 16 लोग घायल हो गए हैं। इन घायलों में से चार लोगों की हालत नाजुक है।
जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2024
सीएम योगी ने जताया दुख
इस दर्दनाक हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जनपद हाथरस में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।”