Home उत्तर प्रदेश यूपी के कासगंज में हुआ बड़ा हादसा, अब तक 24 की मौत

यूपी के कासगंज में हुआ बड़ा हादसा, अब तक 24 की मौत

टियाली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियागंज मार्ग पर एक पोखर में पलट गई। जिसमें लगभग अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है।

0
up news

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है जिसमें अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। यह हादसा हुआ जब पटियाली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियागंज मार्ग पर एक पोखर में पलट गई। जिसमें लगभग अब तक 24 लोगों की मौत हो गई है। इस भीषण हादसे से कोहराम मच गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली सवार श्रद्धालु एटा के जतारा से कासगंज में गंगा स्नान करने जा रहे थे तभी पटियाली और दरियागंज मार्ग पर अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली 7 से 8 फीट गहरे दलदली तालाब में पलट गई।योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक प्रकट करते हुए मृत्यु के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

मौके पर हो गई थी 15 लोगों की मौत

इस हादसे में करीब 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 15 से 20 लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा था बाद में बताया गया कि कुल 24 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Read More-लखनऊ में दुर्घटनाग्रस्त हुई सीएम योगी की फ्लीट, हादसे में घायल हुए एक दर्जन लोग

Exit mobile version