Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है जहां पर एक पत्रकार की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। शनिवार दोपहर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई बाइक से सीतापुर गए थे जहां से वापस महोली अपने घर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया।
पहले बाइक को मारी टक्कर
हेमपुर ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार हमलावरों ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को टक्कर मार दी। राघवेंद्र के गिरते ही हमलावरों ने उन पर कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए हैं। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और तुरंत ही पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। महोली कस्बे के निवासी राघवेंद्र बाजपेई लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे।
राघवेंद्र की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 8 साल की बेटी अस्मिता और 10 साल का बेटा आराध्य है। परिजन जय प्रकाश ने दावा किया कि खबरों के लिए 10 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद ही यह वारदात हो गई।अस्पताल में सीओ सिटी, सीओ सदर, इंस्पेक्टर कोतवाली, इंस्पेक्टर महोली समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे हैं।
Read More-चलती ट्रेन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, बीच में ही रोकी गई अयोध्या एक्सप्रेस, मचा हड़कंप