Friday, December 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमहाकुंभ के सेक्टर 18 में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड...

महाकुंभ के सेक्टर 18 में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

आग लगने की यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में मुस्तैदी से जुटा हुआ था। अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है।

-

Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने की घटना घटी है। यह आग पीपा पुल सेक्टर 18 शंकराचार्य मार्ग पर हरिहरानंद कैंप में लगी है। मौके पर आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सेक्टर 18 में आग जिस जगह पर लगी थी, वहां बड़ी संख्या में संत और महात्मा रहते है। आग लगने की यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में मुस्तैदी से जुटा हुआ था। अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है।

आग लगने से नहीं हुई कोई जनहानि

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगी और कुछ मिनटों के भीतर ही काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की स्पेशलाइज्ड टीम यह पता लगाएगी कि आग किस वजह से लगी। वही एक पुलिस अधिकारी ने मौके पर अनाउंस करते हुए कहा कि कोई कैजुअलटी नहीं है और सब चीजें कंट्रोल में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इससे पहले भी हो चुकी है घटनाएं

इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी। इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे।19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में एक और आगजनी की घटना हुई थी, जब एक शिविर में रखे घास-फूस में आग लग गई थी. इस घटना में करीब 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि, फायर ब्रिगेडकर्मियों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।

Read More-प्रयागराज पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, संगम में लगाई डुबकी

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts