UP News: सोचो इस जमाने में भी अगर किसी गांव में लाइट ना हो तो कैसे लोग रह लेते होंगे लेकिन उत्तर प्रदेश का एक ऐसा गांव जहां आजादी के 75 साल बाद लाइट की व्यवस्था हुई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सभी गांव में बिजली पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं इसी बीच गोंडा जिले के छपिया ब्लाक स्थित मनीपुर ग्रांट वनटांगिया गांव में 75 साल बाद लाइट की व्यवस्था हुई है जिससे वहां के ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं।
अभी तक पूरी तरह से अंधेरे में रह रहा था यह गांव
करीब 80 की आबादी वाला यह गांव अब तक पूरी तरह से अंधेरे में रह रहा था। नाही बिजली थी और ना ही पक्की सड़क थी और ना सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता था लेकिन योगी आदित्यनाथ की पहल और सरकार की योजनाओं के चलते वहां रोशनी पहुंच चुकी है। इस गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2018 में विकास के लिए विशेष योजना की शुरुआत की थी पहले चरण में गांव में सोलर लाइटें लगाई गई जिससे रात में थोड़ी रोशनी मिलने लगी। अब विद्युत विभाग ने गांव में बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे सभी गांव वाले काफी खुश हैं।
खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे
वही गांव में बिजली और सड़क बन जाने से ग्रामीण काफी खुश हैं। गांव के ही बुजुर्ग संतराम ने बताया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि बिजली आएगी। अब अंधेरा नहीं रोशनी है वही संजय सिंह ने बताया जिन्होंने आवास योजना में पक्का मकान पाया है उन्होंने कहा अब बच्चों की पढ़ाई हो पाएगी। आपको बता दे वनटांगिया समुदाय वाले लोग हैं जो अंग्रेजों के जमाने में जंगलों में पेड़ काटने के लिए बस आए गए थे यह गांव लंबे समय तक राजस्व गांव का दर्जा नहीं पा सके। लेकिन योगी सरकार में इन्हें मान्यता दी और विकास की ओर पहला कदम बढ़ाया।
Read More-हार के बाद लखनऊ की पिच पर भड़के जहीर खान, कहा ‘ऐसा लग रहा था जैसे पिच क्यूरेटर पंजाब के थे…’
