Doctor Strike: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले ने पूरे देश को सन्न में कर दिया है। लगातार डॉक्टर से हड़ताल कर रहे थे। वही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हड़ताल कर रहे डॉक्टर से काम पर वापस जाने की अपील की थी। नई दिल्ली के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है और वह ड्यूटी पर लौट गए हैं। दिल्ली एम्स और आरएमएल और लेडी हार्डिंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरो ने हड़ताल खत्म कर दी है। कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर पिछले 11 दिनों से डॉक्टर हड़ताल पर थे 12 अगस्त से डॉक्टर एसोसिएशन ने प्रदर्शन शुरू किया था।
डॉक्टरों की अपील पर खत्म हुई हड़ताल
सुप्रीम कोर्ट की अपील पर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है। एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट लिखते हुए कहा,”हम सुप्रीम कोर्ट की अपील और आश्वासन ,अरजी कर अस्पताल की घटना और डॉक्टरों की सुरक्षा के सिलसिले में उसके हस्तक्षेप के बाद काम पर लौट रहे हैं।” वहीं डॉक्टरों ने अदालत की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा,”हम अदालत की कार्रवाई की सराहना करते हैं और उसके निर्देशों का पालन करने का आवाह्न करते हैं। मरीजों की देखभाल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।”
9 अगस्त को मिला था ट्रेनी डॉक्टर का शव
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कर अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में 9 अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। इस मामले में अस्पताल में काम करने वाले एक सिविक वॉलिंटियर को गिरफ्तार किया है। वहीं अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
Read More-‘रामायण’ में राम के किरदार के लिए क्यों चुने गए रणबीर कपूर? सामने आई वजह