Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेश'पापा को मारा गया है’…, बेटे की मासूम जुबान ने खोला ‘कातिल...

‘पापा को मारा गया है’…, बेटे की मासूम जुबान ने खोला ‘कातिल मां’ का राज!

-

उत्तर प्रदेश के Barabanki में एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। 13 अक्टूबर की रात, देवा मेला घूमने के बाद लौटते वक्त एक शख्स की सड़क पर खून से लथपथ लाश मिली। परिवार ने दावा किया—“यह एक हादसा है।” लेकिन पुलिस को पत्नी के बयान में कई पेंच नज़र आए। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, एक मासूम बच्चे की मासूम बात ने इस खौफनाक कहानी को उलट दिया। बेटे ने पुलिस को सहज शब्दों में कहा — “पापा को मारा गया है।” और यहीं से शुरू हुआ हत्या के पूरे षड्यंत्र का खुलासा।

मृतक की पहचान हनुमंतलाल के रूप में हुई, जो अपनी पत्नी पूजा गौतम और बच्चों के साथ मेला देखने गया था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि ई-रिक्शा से लौटते समय अचानक सड़क हादसा हुआ और पति की मौत हो गई। मगर घटनास्थल के हालात और गवाही कुछ और कहानी कह रहे थे। पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे से दोस्त की तरह बात की, ‘अंकल’ बनकर पूछताछ की, और फिर सामने आया वह सच जिससे सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।

भतीजे संग अवैध संबंध, सुपारी में पति की हत्या

पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूजा गौतम का अपने ही परिवार के भतीजे से अवैध संबंध था। घर में बढ़ते झगड़ों के बीच उसने अपने पति से छुटकारा पाने की ठान ली। योजना बनी — पति की हत्या कर उसे सड़क हादसे का रूप दे दिया जाएगा। इसके लिए उसने लखनऊ में रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक कमलेश से संपर्क साधा और एक लाख रुपये में सौदा पक्का किया।

देवा मेला घूमने के बाद रात को लौटते समय जैसे ही ई-रिक्शा ताहीरपुर मोड़ पर पहुंचा, कमलेश ने सरिया से हनुमंतलाल पर जानलेवा वार कर दिया। वहीं मौके पर उसकी मौत हो गई। फिर दोनों ने दुर्घटना की झूठी कहानी तैयार की, लेकिन बेटा ही उनके खिलाफ सबसे बड़ा गवाह बन गया।

24 घंटे में पुलिस ने खोली साजिश की परतें

Uttar Pradesh Police की टीम ने 24 घंटे के भीतर इस केस का पर्दाफाश कर दिया। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे की सच्चाई और पुलिस की सतर्कता से इस खौफनाक वारदात का राज खुल पाया। आरोपी पत्नी पूजा और ई-रिक्शा चालक कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई सरिया, मोबाइल फोन और ई-रिक्शा भी बरामद किया है। फिलहाल, दोनों से आगे की पूछताछ जारी है। इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सच चाहे कितना भी गहरा क्यों न दबा हो, किसी न किसी दिन ज़रूर सामने आ ही जाता है — और इस बार, उस सच को सामने लाने वाला एक मासूम बच्चा बना।

Read more-“आप तभी फेल होते हो जब…” अचानक विराट कोहली का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, ODI रिटायरमेंट की खबरों में मच गया हड़कंप!

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts