UP Corona Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला का कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बुजुर्ग महिला कुछ दिनों से सर्दी- जुकाम से परेशान थी। अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और मरीजों पर नजर रखी जा रही है। लखनऊ के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी कोरोना के मरीज पाए जा चुके हैं।
एक हफ्ते पहले थाईलैंड से आई थी महिला
लखनऊ में जो महिला पॉजिटिव पाई गई है वह कुछ दिन पहले थाईलैंड से आई थी। 75 साल की बुजुर्ग महिला लखनऊ के आलमबाग के रहने वाली है। यहां श्रंगार नगर इलाके में रहने वाली बुजुर्ग महिला संक्रमित पाई गई है। सर्दी और बुखार होने पर महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया तीन दिन बाद इसकी रिपोर्ट आई जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। वही नोएडा में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है संक्रमित व्यक्ति एक सप्ताह पहले नेपाल से लौट कर आया था। तबीयत खराब होने पर जब उसकी जांच कराई गई तो कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
कोरोना के बढ़ते मरीजों पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा,”कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश सभी स्थित से निपटने के लिए तैयार है। प्रदेश में का नया वेरिएंट पूरी तरह से काबू में है। किसी भी अपनी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश में व्यापक स्तर पर टेस्ट कराए जा रहे हैं फिलहाल घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह कोरोना का कोई वेरिएंट नहीं ,बल्कि सब वेरिएंट है।”