Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहैवान बनी पत्नी! ईंट से कुचलकर की पति की निर्मम हत्या, सिर...

हैवान बनी पत्नी! ईंट से कुचलकर की पति की निर्मम हत्या, सिर से निकाल कर फेंकती रही मांस

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने भी इस घटना को अपनी आंखों से देखा उसकी रूह कांप गई। हत्या करने के बाद अपने पति के सीने पर बैठकर हाथों से फिर से मांस से लोथड़े फेंकने शुरू कर दिए।

-

Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पत्नी ने अपने ही पति की ईट से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने भी इस घटना को अपनी आंखों से देखा उसकी रूह कांप गई। हत्या करने के बाद अपने पति के सीने पर बैठकर हाथों से फिर से मांस से लोथड़े फेंकने शुरू कर दिए। यह घटना गुरुवार को हुई है।

पति ने मारा डंडा तो बौखलाई महिला

शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा बुजुर्ग में सत्यपाल (40) पत्नी गायत्री देवी बेटे रोहित बेटी डोली के साथ रहते थे। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे सत्यपाल का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी गायत्री से झगड़ा होने लगा। सतपाल ने अपनी पत्नी को डंडा मारा जिसके बाद पत्नी गायत्री बौखला गई और उसके सिर पर खून सवार हो गया। उसने अलमारी से रखे हसिया को उठाया और मालने के लिए झपट पड़ी। दहशत में आए सत्यपाल ने बाहर की ओर दौड़े गैलरी में पत्नी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। छीना झपटी में उसके हाथ से हंसिया छूट गया। फिर पत्नी ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया और वह बेसुध होकर गिर पड़ा।

ईंट से कुचल कर फोड़ा सिर

पति सत्यपाल के गिरने से पत्नी गायत्री उसके सीने पर बैठ गई और लगातार ईट से प्रहार करती रही । सिर फटने पर हाथ से मांस के लोथडें फेंकने शुरू कर दिए। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी वहां से गुजर रहे सेहारामऊ दक्षिणी थाने के प्रभारी रोहित सिंह ने भीड़ लगी देखकर अपनी गाड़ी को रुकवा लिया। जैसे ही उन्होंने इस घटना को देखा तो वह भी सन्न रह गए। उसे महिला को रोकने के लिए थाना प्रभारी भीड़ में खड़ी महिलाओं को बुलाया पर कोई आने को तैयार नहीं हुई। बहुत मुश्किल से उन्होंने गायत्री को हटाया। हत्याकांड के बाद सतपाल की मां शकुंतला की तहरीर पर पुलिस ने बहु गायत्री के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है सत्यपाल अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था भाई नितेश ने 3 साल पहले पत्नी से झगड़ा होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी वही सतपाल के पिता हरिराम ने भी आत्महत्या की थी। उसका इकलौता भाई अविनाश बचा है इस घटना के बाद वह काफी दहशत में है। वही बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उसका इलाज भी चल रहा था। वही सत्यपाल शराब पीने का आदी था जो कुछ भी कमाता था शराब में उड़ा देता था।

Read More-बस्ती में सक्रिय है लोगों से ठगी करने वाला गिरोह, भोली भाली महिलाओं को हथियार बनाकर लगवाता है झूठा आरोप

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts