UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बहुत बड़ा हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल मेरठ के लोहिया नगर के मकान में मंगलवार को विस्फोट हुआ है धमाके में पूरा मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मालबे में और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मकान में बनाए जा रहे थे दिवाली के पटाखे!
आशंका जताई जा रही है कि मकान में दिवाली के पटाखे बनाए जा रहे थे जिससे यह हादसा हुआ है। यह हादसा लोहिया नगर के सत्यकाम स्कूल के पास हुआ है। मकान के मलबे में आतिशबाजी के कॉटन मिले हैं। वही इस हादसे पर मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने कहा कि पांच लोग घायल हुए हैं उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अभी तक विस्फोट का सही कारण पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले भी हो चुका है धमाका
आपको बता दे इससे पहले जून के महीने में मेरठ के घर में बहुत बड़ा धमाका हुआ था राहत की बात यह रही थी कि उसे समय मकान में कोई भी मौजूद नहीं था। इस विस्फोट से सठला गांव में एक मंजिला मकान की छत गिर गई थी। इस मामले में घर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया था क्योंकि मालिक ने पटाखे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल का स्टॉक उसे घर में रखा था।
Read More-अग्निवीर अमृतपाल सिंह को सलामी ना देने पर गरमाई UP की सियासत,RLD ने बताया शहीदों का अपमान