Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीBareilly: बेटे को स्कूल छोड़ने गई महिला, लौटने पर घर के बाहर...

Bareilly: बेटे को स्कूल छोड़ने गई महिला, लौटने पर घर के बाहर मिली पति की जली लाश

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

-

UP News: बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गोसलपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे गांव को सन्न कर दिया। गांव निवासी युवक की अधजली लाश उसके ही घर के दरवाजे पर पड़ी मिली। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह अपने बेटे को स्कूल वैन तक छोड़ने गई थी। महज 15 मिनट बाद जब वह लौटी तो घर के बाहर पति की जली हुई लाश देख चीख उठी। न तो किसी चीख की आवाज़ आई, न कोई झगड़े के संकेत…ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी जल्दी और इतनी खामोशी से यह सब कैसे हो गया?

साजिश या आत्महत्या?

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। अब तक ना कोई केरोसिन की बोतल मिली है, ना आत्महत्या का कोई सुसाइड नोट। नज़दीकी लोगों का कहना है कि मनोज शांत स्वभाव का था और किसी से रंजिश भी नहीं थी। ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। घर के अंदर कोई भी संघर्ष के निशान नहीं मिले, जिससे रहस्य और गहरा हो गया है।

गांव में फैली दहशत

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह-सुबह किसी तरह की कोई गड़बड़ी या चीख-पुकार सुनाई नहीं दी। फिलहाल पुलिस आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है। महिला के बयान के आधार पर पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। सवाल अब यही है — क्या यह एक सोची-समझी साजिश थी या कोई पारिवारिक राज़ है जो इस खौफनाक मौत की वजह बना?

Read More-कांवड़ यात्रा में गूंजा बुलडोजर बाबा का नाम! JCB पर योगी की तस्वीर लगाकर बोले भक्त ‘यही हैं हमारे रक्षक’

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts