Ind vs Ban Test Series: भारतीय टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच चल रहे टेस्ट मैच के कारण कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो चुकी है लेकिन बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच पूरा नहीं हो पा रहा है। इस बीच ग्रीन पार्क स्टेडियम में लंगूर बंदरों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
कानपुर में दिखा बंदरों का आतंक
कानपुर में इस समय बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है इसका असर कानपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क में भी देखने को मिला है। क्योंकि बंदर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में फंस को परेशान करते नजर आए हैं और उनका सामान खाने पीने की चीज छीन कर भाग जाते हैं इसके अलावा ग्राउंड स्टाफ से भी बंदरो को ड्रिंक आदि छिनते हुए देखा गया है। कई वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें बंदर स्टेडियम में टहलते नजर आ रहे हैं।
लगाई गई लंगूर बंदरों की ड्यूटी
बंदरों की आतंक से परेशान UPCA ने बड़ा फैसला लिया है और कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में लंगूर बंदरों को रखा गया है क्योंकि लंगूर बंदर से अन्य बंदर डरते हैं और वह वहां नहीं आते हैं जिस कारण UPCA ने स्टेडियम में लंगूर बंदरों को ड्यूटी पर लगाया है। आपको बता दे कि बारिश के कारण भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन बिना एक भी गेंद फेके रद्द कर दिया गया।
Read More-कानपुर टेस्ट में हुई मारपीट, बांग्लादेशी फैन को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती