Aligarh Railway Station: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक बहुत ही सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर एक गरीब और फेमस मां का बेटा गायब हो गया है। अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर एक बेसहारा महिला पैदल पुल पर अपने बच्चों के साथ सो रही थी। तभी उसका ढाई साल का बच्चा गायब हो गया जब मां की आंख खुली तो बच्चा उसके पास नहीं था। अब बेबस मां अपने ढाई साल के मासूम बेटे की तलाश में गमगीन घूम रही है। महिला का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोर गैंग सक्रिय है।
फुटपाथ पर सो रही थी महिला
बताया जा रहा है गरीब और बेसहारा महिला सीमा पत्नी शकील फुटपाथ पर सोकर अपना जीवन बिताती है। सीमा ने बताया कि वह कटपुले के आसपास ही फुटपाथ पर सोकर अपना जीवन बिता रही है। वह स्टेशन के पास स्थित प्लेटफार्म नंबर 7 के ऊपर सो रही थी इसी दौरान किसी ने उसका बच्चा चुरा लिया। बच्चे का नाम अहमद बताया जा रहा है। बच्चा चोरी होने की शिकायत महिला ने तुरंत जीआरपी पुलिस से की। अब बेबस और लाचार मां अपने बच्चे की तलाश में दर-दर भटक रही है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
वही इस मामले पर जीआरपी थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने कहा महिला अपने बच्चों के साथ प्लेटफार्म नंबर 7 के ऊपर बने हुए पल के पास सो रही थी। किसी ने उसका बच्चा चोरी कर कर लिया है। हमने मौके पर जाकर बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बच्चा नहीं मिला। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगार रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।