Saturday, December 21, 2024

Basti: बलात्कार की झूठी घटना दिखाकर ठगी करने वाले तथाकथित पत्रकार दिलीप पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Basti News: एक मामला बस्ती जिले के ढोढरी गांव से सामने आया था। जहां पर दिलीप पांडे नाम का एक व्यक्ति जो ठगी का गैंग चलाता है और भोली-भाली महिलाओं को फंसा कर ढोढरी गांव के ही प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्तियों पर फर्जी आरोप लगवाया था।

दिलीप कुमार पांडे के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बस्ती कोतवाली पुलिस ने गौर थाना क्षेत्र के ढोढरी निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर भोली भाली महिलाओं को बहला फुसलाकर पैसे का लालच देकर झूठा आप लगाने के मामले में गांव के ही दिलीप कुमार पांडे पुत्र सिद्धनाथ के विरुद्ध बी.एन।एस. की धारा 318 (2) धारा 318 ( 4) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दिलीप कुमार पांडे पर कई सारे गंभीर आरोप भी लगे हैं। बस्ती कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में कहा गया है कि जनपद में एक गैंग चल रहा है जो गरीब महिलाओं को पैसे की लालच देकर झूठा मनगढ़त आरोप तैयार कर दबाव बनाकर बलात्कार का घटना दिखाकर अच्छे छवि वालों पर आरोप लगाते है।

गलत आरोप लगवा कर करता है धन उगाही

दिलीप कुमार पांडे महिलाओं से झूठे आरोप लगवाकर पैसों की ठगी करता है। ऐसा एक घटना मिथिलेश पत्नी राम गोपाल ग्राम-करमा, थाना-पुरानी बस्ती, जनपद-बस्ती प्रकाश में आया है, जिसमे मिथिलेश के तरफ से धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत मिथिलेश बनाम जितेन्द्र आदि दाखिल किया गया है, जो गलत है। यह दिलीप कुमार पाण्डेय का कारनामा था जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र मिथिलेश के द्वारा शपथ पत्र के साथ देकर इस गैंग में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी है। इसी गांव में कई महिलाओं को अपने जाल में फसांकर फोटो, आधार कार्ड तथा सादा कागज पर हस्ताक्षर कराकर कई लोगों पर झूठा मुकदमा धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत कोर्ट में मुकदमा दाखिल कराकर लोगो को बदनाम करते है। जिसमें दिलीप कुमार गैंग के सरगना के रुप में काम कर रहे है। ग्राम-करमा की संगीता आदि ने भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है कि आधार कार्ड, फोटो तथा सादा कागज पर हस्ताक्षर दिलीप कुमार पाण्डेय ने रखा है जिसका वह दुरूपयोग कर रहे है।

Read More-सीएम योगी के प्रमुख सचिव ने गिरोह बनाकर दुराचार जैसे फर्जी मुकदमे में फंसाने वाले लोगों की जांच के दिये निर्देश

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles